Advertisement
  • होम
  • top news
  • NITI Aayog की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, माइक बंद करने का लगाया आरोप

NITI Aayog की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, माइक बंद करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर निकल गईं हैं। उन्होंने बाहर आने के बाद आरोप लगाया कि उन्हें बैठक में नहीं बोलने दिया गया है। जब वो बोल रही थीं तो उनका माइक बंद कर दिया गया। ममता ने कहा कि बैठक में विपक्ष की […]

Advertisement
NITI Aayog की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, माइक बंद करने का लगाया आरोप
  • July 27, 2024 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर निकल गईं हैं। उन्होंने बाहर आने के बाद आरोप लगाया कि उन्हें बैठक में नहीं बोलने दिया गया है। जब वो बोल रही थीं तो उनका माइक बंद कर दिया गया। ममता ने कहा कि बैठक में विपक्ष की तरफ से मैं अकेली थी। सभी सीएम को 15-15 मिनट का मौका दिया गया था और जब मेरी बारी आई तो मुझे बोलने से रोक दिया गया।

मोदी कर रहे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हुई। इस मीटिंग का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर है। इस बैठक में बंगाल सीएम ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, गोवा CM प्रमोद सावंत , राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा और असम CM हिमंता बिस्वा शर्मा पहुंचे। I.N.D.I.A अलायंस के 7 राज्यों के सीएम मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं।

इन राज्यों के सीएम नहीं पहुंचे-

हिमाचल प्रदेश
पंजाब
केरल
झारखंड
तेलंगाना
तमिलनाडु
कर्नाटक

नीतीश भी नहीं पहुंचे

इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल नहीं हुए हैं। उनकी जगह पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने में राज्यों की भूमिका पर चर्चा होगी। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोग के अध्यक्ष और इकोनॉमिस्ट सुमन के बेरी उपाध्यक्ष हैं।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा आतंकी हमले में 1 जवान शहीद, मेजर समेत 4 घायल

बेटे को जदयू सौंपेंगे नीतीश? निशांत कुमार ने राजनीति में आने पर किया बड़ा खुलासा

 

Advertisement