Inkhabar logo
Google News
उत्तरी नाइजीरिया में बड़ा हादसा, ओवरलोडिंग के चलते नदी में पलटी नाव, 100 लोगों की मौत

उत्तरी नाइजीरिया में बड़ा हादसा, ओवरलोडिंग के चलते नदी में पलटी नाव, 100 लोगों की मौत

नई दिल्ली। उत्तरी नाइजीरिया में बड़ा नाव हादसा हुआ है. यहां नाइजन नदी में ओवरलोडिंग की वजह से नाव पलटने से करीब 100 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी समारोह में शरीक होकर नाव के जरिए करीब 300 लोग नाइजर नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान ओवरलोडिंग की वजह से अचानक नाव पलट गई, जिससे करीब 100 लोगों की मौत हो गई.

नाइजर नदी में शवों की खोजबीन जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद नाइजर नदी में पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरु किया. इस दौरान कई शवों को बरामद कर लिया गया. अभी भी नदी में शवों की खोजबीन जारी है. उधर, कपाड़ा के ट्रेडिशनल चीफ अब्दलु गाना ने बताया कि ये हादसा सोमवार (12 जून) को हुआ.

भारी बारिश से सड़को पर आ गई बाढ़

अब्दुल गाना लुकपाड़ा ने कहा कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद मेहमान इगबोती गांव से नाव पर सवार हुए थे. पहले वे सड़क के रास्ते से जाना चाहते थे. लेकिन कपाड़ा में भारी बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से सड़कों पर बाढ़ आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने नाव के जरिए वापस जाने का फैसला किया.

नाव पर 300 से ज्यादा लोग सवार थे

ट्रेडिशनल चीफ ने आगे बताया कि नाव पर पुरुष और महिलाओं समेत करीब 300 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि हादसा सुबह करीब 4 बजे के बीच हुआ. नाइजर नदी पार करने के दौरान नाव पानी में एक पेड़ के तने से टकरा कर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में करीब 100 लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं, क्वारा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है.

Tags

BoatBoat capsizeddeathdrowningnegiria boat newsNigerianigeria latest newsnorthern NigeriaPeople DiedRiver boat capsizes in central nigeriaWeddingWorld Hindi NewsWorld News in Hindiनाइजीरियानावनाव पलटने से हादसामौतशादी
विज्ञापन