इंफाल: पिछले कई महीनों से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर दरिंदगी करते हुए वायरल हो रहे वीडियो के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस अमानवीय कृत्य को कथित रूप से अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है. गुरुवार सुबह मणिपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
हेरादास की उम्र 32 साल है जिसकी पहचान वायरल हो रहे वीडियो से की गई है. वीडियो में वह नग्न महिलाओं के आगे हरी टी शर्ट पहने दिखाई दे रहा है. वहीं मणिपुर पुलिस ने बताया है कि इस मामले में हेरादास ही मुख्य आरोपी है. गौरतलब है कि मणिपुर से महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी की घटना 4 मई की बताई जा रही है. वीडियो में दो महिलाओं को नग्न अवस्था में पुरुषों की भीड़ खदेड़ते नज़र आ रही है. कुछ लोग दोनों महिलाओं को सड़कों पर घुमा रहे हैं और उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है.
जानकारी के अनुसार मणिपुर सरकार ने ट्विटर को निर्देश दिए हैं कि मणिपुर की नग्न महिलाओं से जुड़े वीडियो को शेयर ना किया जाए. बता दें, इस मामले को लेकर ITLF के एक प्रवक्ता ने दावा किया था कि अपराधियों ने वीडियो को बनाने के बाद वायरल कर दिया है. ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिलाओं द्वारा झेली गई यातना का दर्द कई गुना बढ़ गया है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि सरकार ने उस वीडियो का स्वतः संज्ञान ले लिया है. वीडियो को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. बी.फेनोम गांव के 65 साल के प्रमुख थांगबोई वैफेई ने सैकुल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ करवाई है. शिकायत में बताया गया है कि भीड़ ने तीसरी महिला के साथ भी सामूहिक बलात्कार किया था. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. ये भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मणिपुर हिंसा को रोकने में सरकार क्यों नाकाम साबित हो रही है?
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…