Advertisement
  • होम
  • top news
  • पप्पू यादव को उन्हीं का पप्पू लारेंस बिश्नोई बनकर दिया था धमकी, हो गया गिरफ्तार

पप्पू यादव को उन्हीं का पप्पू लारेंस बिश्नोई बनकर दिया था धमकी, हो गया गिरफ्तार

नई दिल्ली. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर जिसने धमकी दी वह और कोई नहीं उन्हीं के करीबियों का करीबी है. युवका नाम महेश पांडेय है और जिस […]

Advertisement
Arrest in pappu Yadav Case
  • November 2, 2024 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर जिसने धमकी दी वह और कोई नहीं उन्हीं के करीबियों का करीबी है. युवका नाम महेश पांडेय है और जिस नंबर से कॉल की गई वह दुबई का है.

पप्पू यादव को धमकाने वाला गिरफ्तार

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस कर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि जिस व्यक्ति ने सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम महेश पांडेय है. जिस नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है. महेश पांडेय की साली दुबई में रहती है लिहाजा दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया. जब से धमकी मिली थी पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और अन्तत: उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम महेश पांडेय बताया है, उसका लारेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है.

पप्पू के नजदीकियों का करीबी निकला

खास बात यह है कि महेश पांडेय का कई राजनेताओं से सीधा संपर्क है. वह एम्स और मंत्रालय के कैंटीन में काम कर चुका है. पप्पू यादव के नजदीकियों से भी उसकी नजदीकी है यह बात अलग है कि फिलहाल वह कोई काम नहीं कर रहा था. बता दें कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और उनके गैंग को कुछ घंटे में खत्म करने का बयान दिया था.

डर गये थे पप्पू यादव

उसके बाद यह धमकी आई थी. फिर सियासी कोहराम मच गया था और पप्पू यादव सुरक्षा की मांग करने लगे थे और यह भी कहने लगे थे कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और वह मरने के लिए तैयार है. उनके चेहरे पर खौफ साफ दिखने लगा था. पुलिस का कहना है कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी के बाद विस्तृत पूछताछ होगी तब पता चलेगा कि महेश ने ऐसा क्यों किया.

Advertisement