Advertisement
  • होम
  • top news
  • इंटरनेशनल बनी महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स! ‘विश्व गद्दार दिवस’ की मांग पर राउत ने UN को लिखी चिट्ठी

इंटरनेशनल बनी महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स! ‘विश्व गद्दार दिवस’ की मांग पर राउत ने UN को लिखी चिट्ठी

मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है. इस पत्र में 20 जून यानी आज के दिन को विश्व गद्दार दिवस मनाने की अपील की गई है. यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखी गई इस चिट्ठी में राउत ने कहा है कि 20 जून को बतौर विश्व गद्दार […]

Advertisement
  • June 20, 2023 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है. इस पत्र में 20 जून यानी आज के दिन को विश्व गद्दार दिवस मनाने की अपील की गई है. यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखी गई इस चिट्ठी में राउत ने कहा है कि 20 जून को बतौर विश्व गद्दार दिवस मान्यता दी जाए. उन्होंने 21 दिवस को योग दिवस मनाने का हवाला भी दिया है. इसी तर्ज़ पर उन्होंने 20 जून को गद्दार दिवस के रूप में घोषित करने की मान्यता दी है.

पिछले साल की थी बगावत

बता दें, पिछले साल इसी दिन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में MVA के 40 विधायकों ने तात्कालिक सीएम उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी. इसके बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली MVA सरकारी गिर गई थी. इसी कारण संजय राउत ने यूएन को पत्र लिखकर 20 जून 2022 की घटना के बाद विश्व गद्दार दिवस मनाने की अपील की है. राउत ने कहा कि वह इस दिन रावण की तरह 40 विधायकों के पुतलों को जलाएंगे.

गिर गई MVA सरकार

बता दें, पिछले साल जून में पार्टी के 39 अन्य विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उठाव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी जिसके बाद शिवसेना दो हिस्सों में टूट गई थी. राज्य में शिवसेना, NCP और कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद बीजेपी और शिंदे गुट ने मिलकर सरकार बनाई थी. इसके बाद दोनो गुटों के बीच बाल ठाकरे की राजनीतिक विचारधारा को लेकर लड़ाई छिड़ गई. भाजपा के साथ मिलक शिंदे ने ना केवल सरकार बनाई बल्कि चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनावी चिन्ह ‘तीर-धनुष’ और नाम भी शिंदे गुट को सौंप दिया.

 

इसके बाद ठाकरे गुट ने अपना नाम शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) रखा जहां बाद में ये पूरा विवाद सुप्रीम कोर्ट तक गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी शिंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया. बहरहाल पिछले साल पार्टी टूटने के बाद शिवसेना का कल यानी 19 जून को पहला शिवसेना स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुंबई में एक साथ दो जगहों पर आयोजन किए गए.

 

 

Advertisement