मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच अब शिंदे गुट और उद्धव गुट आमने सामने आ गए है। राज्य के कई हिस्सों में शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ उद्धव समर्थकों का गुस्सा दिख रहा है। बातचीत और समझौते की खत्म होती संभावना के बीच अब दोनों गुटो के नेता एक दूसरे पर ज्यादा हमलावर हो गए है। इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना को कोई हाइजैक नहीं कर सकता है। ये संकट पार्टी के विस्तार के लिए एक बड़ा मौका है।
राजनीतिक घमासान के बीच असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में हमारे आवास और दफ्तर के बाहर की सुरक्षा हटा ली गई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर शिंदे गुट ने मुख्यमंत्री उद्धव और राज्य के गृह विभाग को चिट्ठी लिखकर अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि शिवसैनिकों के बवाल की आशंका के बीच के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। इस तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसैनिकों पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में बाला साहेब के पोस्टर और शिवसेना के झंडे थे। इस दौरान वो उद्धव हम तुम्हारे साथ नारे लगा रहे थे।
बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को सही ठहराते हुए शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने कहा कि ये सिर्फ एक्शन का रिएक्शन है। सभी बागियों को शिवसेना की भाषा में जवाब दिया जायेगा और अब ये रिएक्शन पूरे महाराष्ट्र में दिखेगा।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 30 जून तक सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इलाके में लाठी, पोस्टर जलाना, हथियार, पुतला जलाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान नारे लगाने या स्पीकर पर गाने बजाने की भी अनुमति पर भी रोक लगा दी गई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…