Advertisement

महाराष्ट्र : पुराने सीएम ठाकरे ने नए मुख्यमंत्री शिंदे को दी बधाई

मुंबई, महाराष्ट्र के सियासी संकट का अब अंत हो गया है क्योंकि संकट में आई सरकार ही समाप्त हो गई है. अब शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से […]

Advertisement
महाराष्ट्र : पुराने सीएम ठाकरे ने नए मुख्यमंत्री शिंदे को दी बधाई
  • June 30, 2022 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र के सियासी संकट का अब अंत हो गया है क्योंकि संकट में आई सरकार ही समाप्त हो गई है. अब शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से एकनाथ शिंदे के नए मुख्यमंत्री बनने पर ख़ुशी जाहिर की है. हालांकि शपथ ग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे मौजूद नहीं थे.

उद्धव ठाकरे ने किया ट्वीट

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हुए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट किया, “नव-नियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भविष्य के लिए शुभकामना. मैं कामना करता हूं कि आप महाराष्ट्र में अच्छा काम करें.” बता दें, इससे कुछ समय पहले ही एनसीपी नेता शरद पवार ने भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.

खुश हूं – शरद पवार

शरद पवार इस लड़ाई में हमेशा से ही उद्धव गुट एक साथ खड़े रहे पर अब एकनाथ के सीएम बनने पर उन्होंने भी ख़ुशी ही जाहिर की है. शरद पवार ने इसपर ट्वीट किया और लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर एकनाथ शिंदे को बधाई. मैं उम्मीद करता हूँ कि वे महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करेंगे. शरद पवार ने आगे लिखा है कि यशवंत राव चव्हाण, बालासाहेब भोंसले और पृथ्वीराज चव्हाण के बाद सतारा ज़िले से व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर वे बहुत ख़ुश हैं.”

 

एकनाथ शिंदे ने ली शपथ

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं, देवेंद्र फडणवीस के ऐलान के बाद अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवा दी है. कुछ ही देर में फडणवीस उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement