मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त लाउडस्पीकर और हनुमान चालिसा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस पूरे विवाद में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल शिवेसना और अमरावती से निर्दलीय सासंद नवनीत राणा (Navneet Rana) आमने-सामने है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद अब नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर उद्धव सरकार और महाराष्ट्र पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है।
लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर को भेजी अपनी चिट्ठी में लिखा कि उन्हें 23 अप्रैल को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जिसके बाद 23 अप्रैल की पूरी रात उन्हे पुलिस स्टेशन में रखा गया. उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस स्टेशन में मैंने कई बार पीने के लिए पानी मांगा. इसके बाद उन्हें रातभर पानी नहीं दिया गया. लोकसभा सांसद ने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए लिखा कि स्टेशन में मौजूद पुलिस स्टाफ ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति की हूं, इसीलिए मुझे अपने पीने वाले ग्लास में पानी नहीं दे सकते है. राणा ने लिखा कि सिर्फ मेरी जाति की वजह से मुझे बुनियादी मानवाधिकारों से दूर रखा गया।
लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में नवनीत ने आगे कहा कि मुझे रात में बाथरूम जाना था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने नहीं दिया. इसके बाद दोबारा कहने पर मुझे गाली भी दी गई. उन्होंने कहा कि वो नीच जाति वालों के पुलिस स्टेशन का बाथरूम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते है।
नवनीत ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना अपने हिंदुत्व के सिद्धांतों से भटक गई है. महाविकास अघाड़ी सरकार जनता के भरोसे को लगातार तोड़ने का काम कर रही है. नवनीत ने आगे लिखा कि मैंने हनुमान चालीसा की मदद से शिवसेना में फिर से हिंदुत्व की लौ जगाने की कोशिश की थी. इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी निमंत्रण दिया था।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…