महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव ( Maharashtra MLC Results ) में सत्तासीन महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है. विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने 6 में से 4 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया है.
महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. यहाँ बीजेपी ने कुल छह सीट में से 4 पर कब्ज़ा किया है. वहीं, इस चुनाव में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) को झटका लगा है. नागपुर और अकोला सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली है. इस तरह से बीजेपी कुल 6 सीटों में से 4 पर विजय रही. बात नागपुर की जीत की करें तो यहाँ बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले की जीत हुई है.
इन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश सुधाकर देशमुख को हरा दिया है. वहीं, बात अकोला सीट की करें तो यहाँ पर बीजेपी के उम्मीदवार वसंत खंडेलवाल ने गोपी किशन बजोरिया को 109 वोटों से हरा दिया है. शिवसेना के कब्जे वाली इस सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की.
विधान परिषद चुनाव में चंद्रशेखर बावनकुले की जीत सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के लिए बड़ा झटका साबित हो रही है. दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव से हाल ही में पहले से घोषित उम्मीदवार को हटाकर एक निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया था.
विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. तीन पार्टियां एक साथ आने के बाद जीत होती है यह भ्रम भी अब टूट चुका है. यह जीत भविष्य मे होने वाले की शुरुआत है. वह बोले कि तीन पार्टीयां साथ में आती हैं तो विजय होती है यह पोलिटिकल अर्थमेटिक नहीं कहता, राजनीति में पोलिटिकल अर्थमेटीक नहीं चलता, केमेस्ट्री चलती है, केमेस्ट्री हमारे साथ थी.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…