मुंबई। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा (Ravi Rana) से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की कार पर बीती रात हमले हुआ है. इस हमले को लेकर किरीट ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने कहा कि ये हमला उद्धव ठाकरे द्वारा मेरी जान लेने का तीसरा प्रयास है।
किरीट ने हमले का आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगाते हुए ट्वीट कर लिखा कि शिवसेना गुंडों द्वारा खार पुलिस स्टेशन पर मेरे ऊपर भारी पथराव किया गया. जिससे मेरी कार की खिड़की का शीशा टूटा और मैं घायल हो गया हूं।
बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ये हमला पुलिस की निगरानी में हुआ है. पुलिस ने मुख्यमंत्री उद्धव के गुंडों को खार पुलिस स्टोशन पर पर इकट्ठा होने दिया और जब मैं बाहर निकला तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया और मेरी कार की खिड़की तोड़ दी. जिससे मुझे चोट लगी है।
शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कथित हमले के बाद किरीट सोमैया शिकायत दर्ज करवाने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे. जहां से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक फर्जी प्राथमिकी दर्ज की है और मेरी प्राथमिकी को दर्ज करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि दर्ज हुई प्राथमिकी में लिखा गया है कि मुझपर केवल 1 पत्थर फेंका गया था. जबकि हकीकत में मेरे ऊपर 70-80 शिवसैनिकों ने हमला किया था. किरीट ने आगे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये हमला उद्धव ठाकरे द्वारा मेरी जान लेने का तीसरा प्रयास है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…