मुंबई/नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों की सूची को कभी भी जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई नए नाम मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों को छुट्टी देकर संगठन […]
मुंबई/नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों की सूची को कभी भी जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई नए नाम मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों को छुट्टी देकर संगठन के काम में लगाया जा सकता है. बता दें पिछली बार साल 2021 में मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ था, उस वक्त 43 मंत्रियों ने शपथ ली थी.
मोदी मंत्रिमंडल में किन नए चेहरों की एंट्री होगी और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, इसे लेकर कयासों का दौर जारी है. इनमें महाराष्ट्र को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, जहां पर अभी हाल ही में बड़ी सियासी उठापटक देखने को मिली है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक धड़ा एनडीए में शामिल हो गया है. बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में होने वाले फेरबदल में महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम का असर दिख सकता है.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार को एक साल पूरे हो चुके हैं. इससे पहले जब एकजुट शिवसेना एनडीए में शामिल थी, उस वक्त एक शिवसेना सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. ऐसे में शिंदे गुट-बीजेपी सरकार के गठन के बाद चर्चा तेज है कि शिवसेना को फिर से मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. इसके साथ ही सांसद भावना गवली के नाम की भी चर्चा तेज है. उन्हें भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है.
महाराष्ट्र में बीते रविवार को हुए बड़े सियासी उलटफेर के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि एनसीपी के बागी अजित पवार गुट की मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री हो सकती है. मुंबई और दिल्ली के सियासी गलियारों में कहा जा रहा है कि अजित पवार को बीजेपी आलाकमान ने आश्वासन दिया है कि उनके खेमे वाली एनसीपी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. अजित पवार खेमे से राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के केंद्रीय मंत्री बनने की सबसे ज्यादा चर्चा है. बता दें कि प्रफुल्ल पटेल इससे पहले मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं.
Maharashtra Politics: अध्यक्ष आप लेकिन फैसले… अजित ने शरद पवार को सुनाया सुलह का फॉर्मूला