मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ आज प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शिवसेना नेता के 7 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित परब के ठिकानों पर हुई है।
बता दें कि अभी भी ईडी की छापेमारी जारी है। जानकारी के मुताबिक अनिल परब के खिलाफ करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। इससे पहले ईडी ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस भी दर्ज किया था।
गौरतलब है कि अंबानी बम धमकी मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाजे ने शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ कई आरोप लगाए है। जिसमें एक आरोप ये भी है कि अनिल परब कई मामलों में करोड़ों रूपये की रिश्वत लिया करते थे। परब के खिलाफ करीब 50 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि परब ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी मोटी रकम की वसूली करते थे।
प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि प्रवर्तन निदेशालय अनिल परब को गिरफ्तार कर ले। उन्होंने कहा कि ईडी बिना किसी ठोस सबूत के कार्रवाई नहीं करती है। किरीट ने कहा कि इससे पहले राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब अनिल परब की भी झोली को भरा जाना चाहिए। बता दें कि अनिल परब शिवसेना सुप्रीमो और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माने जाते है।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…