महाराष्ट्र: मुंबई। बीजेपी नेता किरीट सोमैया के ऊपर शनिवार रात हुए कथित हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर अगर महाराष्ट्र पुलिस कुछ नहीं करती है तो हम केंद्र सरकार से हस्तक्षेप के […]
मुंबई। बीजेपी नेता किरीट सोमैया के ऊपर शनिवार रात हुए कथित हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर अगर महाराष्ट्र पुलिस कुछ नहीं करती है तो हम केंद्र सरकार से हस्तक्षेप के लिए कहेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस किरीट सोमैया हमला मामले में कुछ नहीं कर रही है. हमारे जानकारी देने के बाद भी वो चुप बैठे है. अगर उन्होंने जल्द कुछ नहीं किया तो हम केंद्र सरकार से इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हनुमान चालिसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालिसा पर विवाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस भाषण के बाद शुरू हुआ था, जिसमें राज ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालिसा पाठ करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार रात को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे किरीट सोमैया की कार पर कथित हमला हुआ था. किरीट ने हमले का आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगाते हुए कहा था कि शिवसेना गुंडों ने उनकी कार के ऊपर भारी पथराव किया था।