महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस बोले- हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी?

महाराष्ट्र: मुंबई।  बीजेपी नेता किरीट सोमैया के ऊपर शनिवार रात हुए कथित हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर अगर महाराष्ट्र पुलिस कुछ नहीं करती है तो हम केंद्र सरकार से हस्तक्षेप के […]

Advertisement
महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस बोले- हनुमान चालीसा महाराष्ट्र में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी?

Vaibhav Mishra

  • April 24, 2022 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र:

मुंबई।  बीजेपी नेता किरीट सोमैया के ऊपर शनिवार रात हुए कथित हमले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर अगर महाराष्ट्र पुलिस कुछ नहीं करती है तो हम केंद्र सरकार से हस्तक्षेप के लिए कहेंगे।

केंद्र सरकार को एक्शन लेने के लिए कहेंगे

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस किरीट सोमैया हमला मामले में कुछ नहीं कर रही है. हमारे जानकारी देने के बाद भी वो चुप बैठे है. अगर उन्होंने जल्द कुछ नहीं किया तो हम केंद्र सरकार से इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहेंगे।

…तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी हनुमान चालीसा

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हनुमान चालिसा महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी तो क्या पाकिस्तान में बोली जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालिसा पर विवाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस भाषण के बाद शुरू हुआ था, जिसमें राज ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर को नहीं हटाया गया तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालिसा पाठ करेंगे।

कल रात हुआ किरीट पर हमला

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार रात को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे किरीट सोमैया की कार पर कथित हमला हुआ था. किरीट ने हमले का आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगाते हुए कहा था कि शिवसेना गुंडों ने उनकी कार के ऊपर भारी पथराव किया था।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement