मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ होने के बाद अब कांग्रेस विधानसभा में सबसे बड़ा दल है. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने नेता विपक्ष के पद पर अपनी दावेदारी भी कर दी है. आज राजधानी मुंबई में इस पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. […]
मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ होने के बाद अब कांग्रेस विधानसभा में सबसे बड़ा दल है. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने नेता विपक्ष के पद पर अपनी दावेदारी भी कर दी है. आज राजधानी मुंबई में इस पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एचके पाटिल भी शामिल हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद हैं.
#WATCH | The Core Committee meeting of Maharashtra Congress underway in Mumbai. Discussions on LoP, current political situation in the state and Lok Sabha elections are likely to be held. pic.twitter.com/zxYbvY4p7C
— ANI (@ANI) July 6, 2023
उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने नेता विपक्ष के पद को लेकर कांग्रेस की दावेदारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को इसे लेकर चर्चा करने का पूरा अधिकार है. हमारे तरफ से भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जिसके पास बहुमत है उसके पास ही विपक्ष के नेता का पद होना चाहिए. इसलिए अगर कांग्रेस ऐसा सोच भी रही है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है.
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच महासंग्राम जारी है. शरद पवार से बगावत कर एनडीए में शामिल होने वाले भतीजे अजित पवार ने आज चाचा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हम किसी के पेट से नहीं जन्में तो इसमें हमारी क्या गलती है? मुझे हमेशा जो जिम्मेदारी दी गई, उसे मैंने पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाया. इसके साथ ही अजित ने कहा कि नौकरी में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है, भाजपा में 75 साल है, आप (शरद पवार) 83 साल के हो गए हैं लेकिन रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मैंने कहा था कि आप मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं सब संभालूंगा. लेकिन आपने यह नहीं किया. क्या वरिष्ठों को ऐसा करना चाहिए? वरिष्ठों को कहीं न कहीं रूक जाना चाहिए.
शिवसेना की विचारधारा स्वीकार तो बीजेपी से क्या आपत्ति? प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार गुट से पूछा सवाल