नई दिल्ली. महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथग्रहण 5 दिसंबर को होगा. यह जानकारी एक पोस्ट के जरिए महाराष्ट्र भाजपा के प्रेदश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दी है. एनसीपी अजित गुट के नेता अजित पवार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि नई सरकार में सीएम भाजपा का होगा और दो डिप्टी सीएम बनेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के बड़े नेता और अलग-अलग प्रदेशों के सीएम भी मौजूद रहेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पोस्ट में बताया है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले भाजपा विधायक दल की सोमवार को बैठक होगी जिसमें नया नेता चुना जाएगा. इसी दौरान महायुति की भी बैठक होगी जिसमें नेता चुनने की औपचारिकताएं पूरी की जाएगी.
आपको बता दें कि 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित किया गया था जिसमें भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट ने मिलकर तीन चौथाई बहुमत हासिल किया था. तीनों को मिलाकर 230 सीटें मिली थी. तभी से सरकार बनाने की कवायद चल रही थी लेकिन सीएम को लेकर फैसला नहीं हो पा रहा था. गत बृहस्पतिवार को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह के साथ दिल्ली में बैठक हुई थी.
बैठक में यह बात लगभग साफ हो गई थी कि भाजपा का सीएम बनेगा और लॉटरी देवेंद्र फडणवीस के नाम की निकल सकती है लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे सतारा स्थित अपने गांव चले गये. बस क्या था सीएम और मंत्रालय को लेकर खटपट की खबरें आने लगी. विपक्ष वार करने लगा कि तीन चौथाई बहुमत हासिल करके भी सरकार नहीं बना पा रहे हैं तो सरकार कैसे चलाएंगे. एक बात यह भी सामने आ रही है कि मोदी-शाह की जोड़ी की जोड़ी चौंकाने वाली फैसले करती है और वो किसी मराठा पर भी दांव लगा सकते हैं.
सीएम फेस पर चुप्पी
शपथ ग्रहण की तारीख तो आ गई लेकिन सीएम के नाम पर अभी भी चुप्पी है. अजित पवार ने जरूर कहा है कि सीएम भाजपा का होगा और दो डिप्टी सीएम होंगे. माना जा रहा है कि अभी भी मंत्रालय को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सीएम शिंदे वित्त और गृह मंत्रालय के लिए दबाव बना रहे हैं. देखना यह है कि इस मोल तोल में किसको क्या हाथ लगता है और सीएम कौन बनता है, देवेंद्र फडणवीस या कोई और?
Read Also-
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…