मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल की खबर सामने आ रही है। सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी गठबंधन के 40 विधायकों के बागी होने के बाद अब शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संकेत दिए है। राउत के ट्वीट से ये कयास लगाए जा रहे है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा भंग करने की सिफारिश स्पीकर से कर सकते है।
राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा के भंग होने को लेकर संकेत दिया है। उन्होंने अभी कुछ देर पहले अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा है कि ‘विधानसभा बर्खास्तगी की ओर महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम का सफर’। राउत के इसी ट्वीट को लेकर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में विधानसभा भंग होने की चर्चाएं शुरू हो गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त कोहराम मचा हुआ। सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के 40 विधायक बागी बन गए है। जिसमें शिवसेना की 33 विधायक और निर्दलीय 7 विधायक शामिल है। सभी बागी विधायक पहले गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रूके थे। इसी बीच खबर सामने आई है कि बुधवार तड़के सभी विधायक सूरत से गुवाहाटी पहुंच गए है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बागी शिवसेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 40 विधायक है।
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने असम पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 40 विधायक यहां मौजूद हैं और हम सब बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व और उनकी भूमिका को आगे ले जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि महाविकास अघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता हैं। उन्हें पार्टी के बाहुबली नेताओं में शुमार किया जाता है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था तब शिवसेना और एनसीपीप विधायकों को एकजुट करने का काम एकनाथ शिंदे ने ही किया था।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…