महाराष्ट्र: खतरे में अघाड़ी सरकार, शिवसेना के 17 विधायक गायब, सीएम उद्धव ने बुलाई बैठक

महाराष्ट्र: मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर इस वक्त संकट के बादल मंडरा रहे है। सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टी शिवसेना 17 विधायक अचानक गायब हो गए है। बताया जा रहा है कि मंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार शाम से ही अघाड़ी सरकार के संपर्क में नहीं हैं। खबरों के मुताबिक वो 17 विधायकों के […]

Advertisement
महाराष्ट्र: खतरे में अघाड़ी सरकार, शिवसेना के 17 विधायक गायब, सीएम उद्धव ने बुलाई बैठक

Vaibhav Mishra

  • June 21, 2022 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

महाराष्ट्र:

मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर इस वक्त संकट के बादल मंडरा रहे है। सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टी शिवसेना 17 विधायक अचानक गायब हो गए है। बताया जा रहा है कि मंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार शाम से ही अघाड़ी सरकार के संपर्क में नहीं हैं। खबरों के मुताबिक वो 17 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में हैं।

गुजरात में शिवसेना के 17 विधायक

बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसेना नेतृत्व से नाराज हैं। वे इस वक्त शिवसेना के 17 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में मौजूद है और उनसे किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

सीएम उद्धव ने बुलाई बैठक

एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायकों के गायब होने से राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की टेंशन बढ़ गई है। उन्होंने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में शिवसेना (Shiv Sena) के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

बड़े नेता है एकनाथ शिंदे

बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi Government) में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता हैं। उन्हें पार्टी के बाहुबली नेताओं में शुमार किया जाता है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था तब शिवसेना और एनसीपीप विधायकों को एकजुट करने का काम एकनाथ शिंदे ने ही किया था।

एमएलसी चुनाव में हुई टूट

गौरतलब है कि सोमवार को हुए राज्य विधान परिषद (Legislative Assembly) के चुनाव में शिवसेना के 11 वोट टूट गए थे। जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार प्रसाद लाड की जीत हुई। इसके बाद से ही शिंदे और उनके समर्थक विधायक गायब हैं। उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। खबरों की माने तो शिंदे विधायकों के साथ इस वक्त सूरत के ग्रैंड भगवती हॉटल में रुके हैं।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement