Mahakal Lok Details : महाकाल कॉरिडोर के बारे में A to Z से लेकर जानें सब कुछ..

नई दिल्ली. Mahakal Lok Details: महाकाल लोक के पहले चरण का काम पूरी तरह से संपर्ण हो गया है, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करने वाले हैं. ऐसे में भारी तादाद में लोग महाकाल मंदिर पहुँचने वाले हैं. महाकाल लोक का भव्य लुक अभी से ही भक्तों को आकर्षित कर रहा है. […]

Advertisement
Mahakal Lok Details : महाकाल कॉरिडोर के बारे में A to Z से लेकर जानें सब कुछ..

Aanchal Pandey

  • October 10, 2022 11:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Mahakal Lok Details: महाकाल लोक के पहले चरण का काम पूरी तरह से संपर्ण हो गया है, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करने वाले हैं. ऐसे में भारी तादाद में लोग महाकाल मंदिर पहुँचने वाले हैं. महाकाल लोक का भव्य लुक अभी से ही भक्तों को आकर्षित कर रहा है. पहले इसका नाम महाकाल कॉरिडोर था, लेकिन अब इसका नाम महाकाल लोक कर दिया गया है. दो चरणों में महाकाल लोक का काम पूर्ण होना है. महाकाल लोक की लागत 856 करोड़ रुपये है, महाकाल लोक में जितनी बिजली खर्च होगी, उसकी 90 फीसदी बिजली वहीं बनेगी.

जानें डिटेल्स

मंदिर परिसर में 23 प्रतिमाओं की ऊंचाई 15 फीट हैं, इनमें शिव नृत्य, 11 रुद्र, महेश्वर अवतार, शरभ अवतार, खंडोबा अवतार, अघोर अवतार, काल भैरव, वीरभद्र द्वारा दक्ष वध, शिव बारात, मणि भद्र, गणेश और कार्तिकेय से साथ पार्वती, सूर्य और कपालमोचक शिव शामिल हैं. इसके साथ ही यहाँ 17 प्रतिमाएं 11 फीट की हैं, जिसमें प्रवेश द्वार पर श्री गणेश, अर्द्धनारीश्वर, अष्ट भैरव, ऋषि भारद्वाज, वशिष्ठ, विश्वमित्र, गौतम, कश्यप, जमदग्नी शामिल हैं, इसके अलावा 8 प्रतिमाएं महाकाल लोक में 10 फीट की हैं, इनमें लेटे हुए गणेश, हनुमान शिव अवतार, सरस्वती, लक्ष्मी, पार्वती, लकुलेश, पार्वती के साथ खेलते गणेश की प्रतिमा शामिल हैं.
इसी कड़ी में महाकाल लोक में नौ फीट की 19 प्रतिमाएं हैं, जिसमें यक्ष-यक्षिणी, सिंह, बटुक भैरव, सती, पार्वती, रावण, श्रीराम, परशुराम, अर्जुन, सती, ऋषि शुक्राचार्य, शनिदेव, ऋषि, ऋषि भृंगी, विष्णु, नंदीकेश्वर, शिवभक्त, दधिचि की प्रतिमाएं भी शामिल हैं.

महाकाल मंदिर में शिव पुराण की कहानियों पर आधारित 25 फीट ऊंची और 500 मीटर लंबी एक दीवार है. इसके साथ ही विभिन्न मुद्राओं वाले 108 शिव स्तंभ हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) को दर्शाते हैं.
महाकाल लोक में लगभग दो लाख लोग एक साथ दर्शन कर पाएंगे, इसके साथ ही यहाँ देश के पहले नाइट गार्डेन का भी निर्माण किया गया है. वहीं, रात में इसकी भव्यता अलग ही देखने को बनती है.

 

मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस

Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अशोक गहलोत ने जताया शोक

Advertisement