Rape accused mahant sitaram मध्यप्रदेश, Rape accused mahant sitaram उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी बुलडोज़र का इस्तेमाल करने लगी है. शिवराज सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है. ताजा मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है, जहां एक रेप केस में आरोपी के घर को […]
मध्यप्रदेश, Rape accused mahant sitaram उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी बुलडोज़र का इस्तेमाल करने लगी है. शिवराज सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है. ताजा मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है, जहां एक रेप केस में आरोपी के घर को प्रशासन ने बुलडोज़र से नेस्तानाबूद कर दिया। दरअसल, मध्य प्रदेश के रीवा के राज निवास में रहने वाले महंत सीताराम, विनोद पांडेय और अन्य 2 लोगों पर पर 11 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप का आरोप है. पुलिस ने महंत को 30 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शिवराज सरकार के आदेश पर प्रशासन ने उसके अवैध पुस्तैनी मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है साथ ही अन्य सभी आरोपियों की संपत्ति भी खंगाली जा रही है.
ग्वालियर शहर के सुभाष नगर बहोड़ापुर रोड निवासी 65 वर्षीय चतुर्भुज ने एक 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कृत्य का जघन्य अपराध कर मानव समाज को कलंकित किया था।@CMMadhyaPradesh#JansamparkMP pic.twitter.com/nR3n2WcJeS
— Collector Gwalior (@dmgwalior) March 30, 2022
महंत सीताराम ने 28 मार्च को नाबालिग के साथ रेप किया था, जिसके बाद से सीताराम अपने इस अवैध भवन में छिपा था. आरोपी इस भवन से निकलकर सिगंरौली भाग गया, जहां पुलिस ने 30 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 31 मार्च को महंत का मेडिकल कराया गया. पुलिस आरोपी को जेल भेजने से पहले कोर्ट में पेश करना चाहती थी, लेकिन मौके पर पुलिस की गाड़ी ख़राब हो गई. इसके बाद पुलिस ने भी हार नहीं मानी और आरोपी महंत सीताराम और उसके दोस्त विनोद पांडेय को नंगे पांव चलवाकर कोर्ट पहुंचाया गया. कोर्ट के बाहर पहुंचते ही अधिवक्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और सीताराम को फांसी के सजा की मांग की. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लोगों को शांत किया और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर लिया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
थाने से कोर्ट ले जाते समय पुलिस ने महंत सीताराम के सर पर हेलमेट पहनाया हुआ था, क्योंकि वकील और आस-पास मौजूद लोग इस कदर इस घटना से गुस्से में थे, कि वे कभी-भी, कुछ कर सकते थे. फ़िलहाल पुलिस अन्य लोगों से भी इस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. वहीं महंत के साथ जो दूसरा आरोपी विनोद पाण्डेय पकड़ा गया है, वो एक पुराना हिस्ट्री शीटर है. इसपर प्रदेश एक अलग-अलग थानों में 35 FIR दर्ज है. बता दें पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप में 4 लोगों को आरोपी बनाए हैं जिसमें 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि 2 की तलाश कर रही है.
दरअसल, 1 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा में हनुमान कथा का आयोजन था. इस कार्यक्रम में आरोपी महंत की कथावाचक की भूमिका थी. इस कार्यक्रम से पहले महंत की रुकने की व्ववस्था जिले के सर्किट हाउस में की गई थी. गैंगरेप की घटना 29 मार्च की है जब महंत अपने 2 दोस्तों के साथ सर्किट हाउस के कमरा नंबर 4 में रह रहा था. तभी वहां उसका दोस्त, विनोद पांडेय सतना की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को लेकर पहुंचा. इसके बाद सभी लोगों ने शराब पी और महंत और नाबालिग लड़की को छोड़कर तीनो लोग कमरे से बाहर चले गए. इसके बाद महंत ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया और बाद में तीनो लोग वापस कमरे में आए, जिसके बाद उनमें से एक शख्स ने पीड़िता को कार में बैठाया और उसे छोड़ने चला गया.
इसी दौरान जब कार मेन रोड पर पहुंची, तो पीड़िता ने अपने दोस्तों को रोड पर देखा, जिसके बाद उसने आवाज लगाई और वह गाड़ी से कूद गई. अपने दोस्तों की मदद से पीड़िता नजदीकी थाने पहुंची और आरोपियों खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और 30 मार्च को महंत और विनोद पांडेय को गिरफ्तार किया।