Advertisement
  • होम
  • top news
  • देश में भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है मध्य प्रदेश… पोलायकला में गरजे राहुल गांधी

देश में भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है मध्य प्रदेश… पोलायकला में गरजे राहुल गांधी

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान राहुल गाधी ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज मध्य प्रदेश पूरे देश में भ्रष्टाचार का […]

Advertisement
(मध्य प्रदेश में गरजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी)
  • September 30, 2023 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने शाजापुर के पोलायकला में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान राहुल गाधी ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज मध्य प्रदेश पूरे देश में भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है.

एक तरफ नफरत और दूसरी तरफ प्यार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज एक तरफ कांग्रेस पार्टी, गांधीजी हैं और दूसरी तरफ बीजेपी, आरएसएस और गोडसे हैं. एक तरफ नफरत और हिंसा है और दूसरी तरफ प्यार, सम्मान और भाईचारा. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले जहां भी जाते हैं, सिर्फ नफरत फैलाते हैं. लेकिन अब मध्य प्रदेश के युवा और किसान उनसे नफरत करने लगे हैं. मध्य प्रदेश इस वक्त देश में भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है.

देश में पहली बार किसान दे रहे हैं टैक्स

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं दे पा रही है. आप सभी जाकर छत्तीसगढ़ के किसानों से पूछिए कि उन्हें धान की फसल के कितने रुपये मिल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया था, उसे चुनाव जीतने के बाद पूरा किया है. राहुल ने कहा कि आज देश के इतिहास में पहली बार किसानों से टैक्स लिया जा रहा है. मोदी सरकार ने जीएसटी लागू किया है. कांग्रेस पार्टी की जब भी सरकार आती है वो गरीबों और किसानों के हित के लिए काम करती है.

जातिगत जनगणना ही अब सबसे बड़ा मुद्दा

राहुल ने कहा कि कानून RSS वाले लोग बनाते हैं, कानून अफसर बनाते हैं, कानून भाजपा के सांसद और विधायक नहीं बनाते हैं. एक और सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं. मैं हिंदुस्तान के सभी ओबीसी से पूछता हूं नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सरकार में आपकी भागीदारी है. आप बताइए इन 90 अफसरों में ओबीसी समुदाय के कितने हैं? कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अब वह समय आ गया है कि हमें हिंदूस्तान का एक्स-रे करना है. यह पता लगाना है कि अगर 90 अफसर देश को चला रहे हैं और उसमें OBC की भागीदारी 5% है तो क्या OBC की आबादी 5% है? देश में अब एक ही मुद्दा है और वो है जातिगत जनगणना. ओबीसी कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए, यही अब सबसे बड़ा सवाल है.

Advertisement