भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले से कत्लेआम की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. काले हिरण का शिकार करने वाले शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि काले हिरण के शिकार की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी शिकारियों को पकड़ने के इरादे से बरखेड़ा गांव पहुंचे थे. जहां उनकी शिकारियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
ताजा जानकारी के अनुसार शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जिसमें उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, आरक्षक संतराम और आरक्षक नीरज भार्गव का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम बरखेड़ा गांव पहुंची थी।
पुलिस और शिकारियों के बीच हुईं इस मुठभेड़ के बाद आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. ये मीटिंग मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 9.30 बजे हुई. जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सीएस, डीजीपी एडीजी ईंट, पीएस गृह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुना मे हुई इस घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत दुखद है. शिकारियों ने अपने आप को चारों तरफ से घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें हमारे एक SI, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शहीद हो गए. गृहमंत्री ने आगे बताया कि लगातार बदमाशों की घेराबंदी की जा रही है और जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…