Ludhiana Court Blast : लुधियाना ब्लास्ट में मारा गया संदिग्ध आरोपी गंगनदीप कौन है?

Ludhiana : लुधियाना पंजाब की लुधियाना कोर्ट Ludhiana court में ब्लास्ट करने वाला मुख्य आरोपी माना जा रहा गगनदीप Gagandeep पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार-हेड कांस्टेबल है जो ड्रग केस में पकड़े जाने के बाद पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। पंजाब के खन्ना इलाके का रहने वाला गगनदीप जेल में 2 साल […]

Advertisement
Ludhiana Court Blast : लुधियाना ब्लास्ट में मारा गया संदिग्ध आरोपी गंगनदीप कौन है?

Aanchal Pandey

  • December 25, 2021 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ludhiana : लुधियाना

पंजाब की लुधियाना कोर्ट Ludhiana court में ब्लास्ट करने वाला मुख्य आरोपी माना जा रहा गगनदीप Gagandeep पंजाब पुलिस का बर्खास्त हवलदार-हेड कांस्टेबल है जो ड्रग केस में पकड़े जाने के बाद पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। पंजाब के खन्ना इलाके का रहने वाला गगनदीप जेल में 2 साल की सजा काटकर सितंबर में छूटा था. गगनदीप की गतिविधियों को खंगाला गया तब ये पता चला कि गंगानदीप किसी से सीधा फोन पर बात कर रहा था जिसके निर्देशानुसार ब्लास्ट करने वाला था लेकिन फोन के पहले ही फट जाने से ब्लास्ट हो गया।

 

गलत कार्यों की वजह से पत्नी भी रहती थी अलग

पंजाब के खन्ना इलाके का रहने वाला गंगनदीप लगातार गैर कानूनी काम कर रहा था, 2 साल सजा काटने के बाद भी सुधार न दिखाई देने की वजह से उसका पत्नी से अनबन रहती थी। पत्नी के अनुसार गैर कानूनी हरकतों के बढ़ जाने के डर से उसके ओर गगनदीप के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था जिसकी वजह से वो अलग रहती थी।

ड्रग्स रैकेट चलाता था गगनदीप

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में मारे गए मुख्य आरोपी गगनदीप ड्रग्स रैकेट चलाता था पुलिस की माने तो मारे गए आरोपी की फंडिंग आतंकी गतिविधियों से होती थी। पुलिस गगनदीप के घर ओर ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.

टैटू से हुई मृतक की पहचान

कोर्ट कांड के मुख्य आरोपी गगनदीप की पहचान उसके टैटू से उसके परिवार द्वारा पहचाने जाने के बाद हुई । आरोपी के शरीर पर टैटू का निशान था

यह भी पढ़ें:

Kashmir Encounter : कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Bengal-Assam Border People Riot युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस बूथ में लगा दी आग

 

Tags

Advertisement