लखनऊ : राजधानी लखनऊ के लिए मंगलवार की शाम बेहद खतरनाक रही. जहां एक 5 मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई. हजरतगंज इलाके के अलाया अपार्टमेंट में बनी इस इमारत के गिरने से हड़कंप मच गया. NDRF और SDRF के साथ-साथ सेना की टीमें और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान 16 […]
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के लिए मंगलवार की शाम बेहद खतरनाक रही. जहां एक 5 मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई. हजरतगंज इलाके के अलाया अपार्टमेंट में बनी इस इमारत के गिरने से हड़कंप मच गया. NDRF और SDRF के साथ-साथ सेना की टीमें और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान 16 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया लेकिन दो महिलाओं की मौत हो गई.
अलाया अपार्टमेंट निर्माण को लेकर जाँच के आदेश दिए जा चुके हैं. इस दौरान जारी की गई एनओसी की भी जांच होगी. मेरठ से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को मामले में हिरासत में लिया गया है. बता दें, जिन दो महिलाओं की मौत हुई है, वह सपा के प्रवक्ता अब्बास हैदर की माँ और पत्नी थीं. ऐसे में सपा नेता ने हादसे को लेकर सिविल अस्पताल में खूब हंगामा किया. सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर ने आरोप लगाया है कि रेस्क्यू के नाम पर तमाशा किया जा रहा है. राहत बचाव कार्य ढंग से नहीं किया गया. जहां पर ड्रिल करने के लिए कहा गया था वहां पर ड्रिल नहीं किया गया.
सपा नेता अब्बास हैदर का कहना है कि घंटों तक परिजन मलबे के अंदर दबे रहे, ना उन्हें ठीक समय पर ऑक्सीजन पहुंचाई गई और ना ही पानी दिया गया. उनके शब्दों में, ‘मेरी पत्नी और मेरी मां की दम घुटने से मौत हुई है. इसका जिम्मेदार प्रशासन है. प्रशासन ने लापरवाही बरती और सरकार ने रेस्क्यू के नाम पर तमाशा किया है. मंत्री और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे जो फोटो खिंचवा रहे थे. सपा नेता अब्बास हैदर आगे कहते हैं कि ‘अभी भी पंचनामा करके डेड बॉडी न देकर पोस्टमार्टम के लिए कहा जा रहा है. हमें अपने परिजन की बॉडी चाहिए और हम किसी भी तरीके का पोस्टमार्टम नहीं चाहते हैं. जिस किसी की भी लापरवाही से ये मौत हुई उन पर भी कार्रवाई हो.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार