Advertisement
  • होम
  • top news
  • LPG Cylinder: आम आदमी को बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के बाद 135 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

LPG Cylinder: आम आदमी को बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के बाद 135 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

दिल्ली। सरकार की तरफ से आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. इंड‍ियन ऑयल ने आज से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 135 रुपए सस्ता किया है. आज यानी एक जून से आम जनता को एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये कम दाम पर मिलेगा. बीते महीने में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम […]

Advertisement
LPG Cylinder:
  • June 1, 2022 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago
दिल्ली। सरकार की तरफ से आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. इंड‍ियन ऑयल ने आज से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 135 रुपए सस्ता किया है. आज यानी एक जून से आम जनता को एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये कम दाम पर मिलेगा. बीते महीने में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किये थे और आज एलपीजी सिलेंडर के दामों को कम कर दिया है. ये आम जनता के लिए महंगाई के दौर में बड़ी राहत की खबर है. बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. 14.2 किलो ग्राम वाले सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  
https://twitter.com/AHindinews/status/1531828989891088385?s=20&t=KhyPXZk_oXQRTjZxx9wRlg

मई में लगा था झटका

बता दें कि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर के दाम मई के महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ोतरी की गई थी।

सरकार ने सिलेंडर पर दी सब्‍सिडी

कंपन‍ियों की तरफ से घरेलू एलपीजी के दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है. इससे पहले ही भारत सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के ल‍िए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही दी गई है. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा आन जनता ने फायदा उठाया है.

1 जून से एलपीजी के नए रेट 

 
गौरतलब है कि एलपीजी के दाम सस्ते होने से इन राज्यों में  इस दाम पर मिलेगा 19 किलो वाले सिलेंडर. अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219, मुंबई में 2306  की जगह 2171.50, कोलकाता में 2454 की जगह 2322, और चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये मिलेगा।
एक मई को इसमें करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं, मार्च को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी। 1 अप्रैल को यह 2253 और1 मई को बढ़कर 2355 रुपए पहुंच गई थी.
Advertisement