मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ते लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज अपने चाचा और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का पुराना भाषण सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसमें बाल ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात कर रहे है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा जारी किए वीडियों में बाल ठाकरे कह रहे है कि कोई भी धर्म विकास के रास्ते में नहीं आएगा. वे कहते है कि जिस दिन महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनेगी. उसी दिन से मस्जिदों से लाउडस्पीकर और सड़क पर होने वाली नमाज बंद हो जाएगी।
बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पत्र जारी करते हुए धमकी भरे अंदाज में लिखा कि कि लाउडस्पीकर धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है और अगर किसी मस्जिद से 4 मई को लाउडस्पीकर से अजान सुनाई दी तो उसके जवाब में पूरे महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा बजेगी।
राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर दिए धमकी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे पूरे शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न थानों का दौरा कर रहे हैं और राज ठाकरे के आवास के बाहर भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
राज्य में कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावनाओं को लेकर महाराष्ट्र पुलिस मनसे नेताओं को नोटिस भेज रही है. जिसमें चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने इस विवाद को लेकर किसी भी तरह का उपद्रव या सरकारी संपत्ति का नुकसान किया तो उसकी भरपाई की जाएगी।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…