लाउडस्पीकर विवाद: लालू प्रसाद यादव बोले- देश को बांटने और दंगा फसाद की साजिश हो रही

लाउडस्पीकर विवाद: पटना:  राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद देश में चल रहे लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद पर बड़ा बयान दिया है. लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सारा विवाद देश को तोड़ने और दंगा फसाद करवाने के लिए पैदा किया […]

Advertisement
लाउडस्पीकर विवाद: लालू प्रसाद यादव बोले- देश को बांटने और दंगा फसाद की साजिश हो रही

Vaibhav Mishra

  • May 5, 2022 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लाउडस्पीकर विवाद:

पटना:  राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद देश में चल रहे लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद पर बड़ा बयान दिया है. लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सारा विवाद देश को तोड़ने और दंगा फसाद करवाने के लिए पैदा किया जा रहा है।

मंदिर में पढ़े हनुमान चालीसा

राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि अगर आपको हनुमान चालीसा पढ़ना है तो मंदिर में जाकर पढ़े. मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने कोई क्यों जा रहा है. ये सब इसीलिए किया जा रहा है कि वो (मुस्लिम) प्रतिक्रिया दे और देश में दंगा-फसाद हो।

प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

लालू यादव ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नई पार्टी बनाने के ऐलान पर कहा कि वो (प्रशांत किशोर) पूरे देश में घूमे लेकिन सबने उनको नकार दिया. अब वो वहीं पहुंच रहे है, जहां पर उनका कोई अस्तित्व और ठिकाना नहीं है।

डोरंडा ट्रेजरी मामले में मिली है जमानत

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव बिहार के चर्चित चारा घोटाले में में सजायाफ्ता है. उन्हें 22 अप्रैल को डोरंडा ट्रेजरी मामले में कोर्ट से जमानत मिली. लेकिन कागजी कार्रवाई की वजह से रिहाई का आदेश 28 अप्रैल को मिला. इसके बाद एम्स को डॉक्टरों ने उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement