Parliament Monsoon Session 2023: 3 मिनट के भीतर स्थगित लोकसभा की कार्यवाही, मणिपुर मसले पर हंगामा

नई दिल्ली: 20 जुलाई को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में एक भी दिन कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई है. इसी क्रम में मंगलवार को भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई है. मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा में हुए बवाल के कारण संसद को स्थगित करना पड़ा. गौरतलब है कि 3 मई से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर संसद में बवाल छिड़ गया है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक इस मामले पर चर्चा करने की बात कह रहे हैं लेकिन शुरू होने के साथ ही संसद की कार्यवाही स्थगित हो जा रही है.

#MonsoonSessionofParliament | Lok Sabha adjourned till 2 pm. pic.twitter.com/qeA8JzO0QM

— ANI (@ANI) July 25, 2023

राज्यसभा में भी हंगामा

इसी क्रम में मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं राज्यसभा में भी मणिपुर मसले को लेकर जमकर बवाल देखा जा रहा है.

Tags

Lok Sabha proceedings adjourned within 3 minuteslok sabha tvlok sabha tv liveParliament Monsoon SessionParliament monsoon Session 2023parliament monsoon session 2023 liveparliament monsoon session hindi newsparliament monsoon session liveparliament monsoon session live newsrajya sabha live
विज्ञापन