पटना: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव है जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हैं. सभी गैर भाजपाई दलों ने केंद्र में बैठी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इन सभी विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. इसी कड़ी में बिहार में […]
पटना: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव है जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हैं. सभी गैर भाजपाई दलों ने केंद्र में बैठी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. इन सभी विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. इसी कड़ी में बिहार में 23 जून को सभी विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है जहां सभी गैर भाजपाई पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए एकता के नारे बुलंद करने की योजना बना रही हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दे दिया है कि तय समय से पहले लोकसभा चुनाव हो सकता है.
दरअसल नीतीश कुमार ने सम्भावना जताई है कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव तय समय से पहले हो सकता है. बता दें, बुधवार को नीतीश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पता नहीं कब लोकसभा चुनाव हो जाएं जरूरी नहीं की चुनाव अगले ही साल हों. .हो सकता है कि इसी साल के अंत तक लोकसभा चुनाव हो जाएं. उनके इस बयान को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.
नीतीश कुमार ने अधिकारियों से काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा, जितना जल्दी करवा दीजिएगा उतना ही अच्छा है ना जानें कब लोकसभा चुनाव हो जाएं. कोई जानता है क्या? इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि अगले ही साल लोकसभा चुनाव हो. कोई ठिकाना है अगर पहले ही चुनाव हो जाए. इसलिए आप लोग काम तेजी से करें. इसके अलावा नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सड़कों पर भी तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं. वह अधिकारियों से बात करते हुए आगे कहते हैं कि अपनी तरफ से आप क्या काम करते हैं इसकी जानकारी भी लोगों को होनी चाहिए. सभी सड़कों का काम ठीक से होना चाहिए गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के अलावा भी बाकी की सड़कों का काम तेजी से होना चाहिए.
दूसरी ओर भाजपा ने नीतीश कुमार के दावों का खंडन करते हुए कहा कि चुनाव तय समय पर ही करवाए जाएंगे. बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने चुनाव समय पर होने की बात कही और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरे हुए हैं इसलिए वह आजकल इस तरह का बयान दे रहे हैं.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें