नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपना चेयरपर्सन चुन लिया है। इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर सहमति बनी है। ऐसे में अब ये तय हो गया है कि इंडिया गठबंधन की कमान अब दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों में होगी। विपक्षी दलों की बैठक में सीटों के बंटवारे से पहले अध्यक्ष के नाम को लेकर सहमति बन गई। इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की चर्चा थी।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। बता दें कि INDIA गठबंधन की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था। जिसे नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया। ऐसा कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार को इस बैठक में इंडिया गठबंधन का संयोजक घोषित किया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. बता दें कि विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है।
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग का उद्देश्य घटक दलों के बीच संवादहीनता को खत्म करना था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से कल से शुरू हो रहे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बैठक में शामिल पार्टियों से सहयोग करने की अपील की गई है।
बता दें कि इस मीटिंग में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उनके कुछ कार्यक्रम पहले से तय थे इसलिए वो शामिल नहीं हुए। लेकिन, नीतीश कुमार, लालू यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, स्टालिन, सहित कई बड़े नेता इस मीटिंग में शामिल थे।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…