विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना शुरु, आज रात डिनर होस्ट करेंगी सोनिया गांधी

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कल 26 विपक्षी पार्टियों की महाबैठक होने वाली है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को कैसे मात दी जाए इस पर चर्चा होगी. इस बड़े विपक्षी नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया […]

Advertisement
विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना शुरु, आज रात डिनर होस्ट करेंगी सोनिया गांधी

Vaibhav Mishra

  • July 17, 2023 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कल 26 विपक्षी पार्टियों की महाबैठक होने वाली है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को कैसे मात दी जाए इस पर चर्चा होगी. इस बड़े विपक्षी नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु पहुंचने पर उनका स्वागत किया है.

ये नेता पहुंचे चुके हैं बेंगलुरु

मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी, राहुल गांधी- कांग्रेस
अखिलेश यादव- समाजवादी पार्टी
ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी- तृणमूल कांग्रेस
उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे- शिवसेना (यूबीटी)
हेमंत सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
नीतीश कुमार, लल्लन सिंह- जनता दल (सेक्युलर)
लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव- राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान- आम आदमी पार्टी
उमर अब्दुल्ला- नेशनल कॉन्फ्रेंस

सोनिया गांधी होस्ट करेंगी डिनर

कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आज रात विपक्षी दलों के नेताओं के लिए डिनर होस्ट करेंगी. इसके बाद कल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन, सीट शेयरिंग और UPA का नया नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले 23 जून की बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली महाबैठक हुई थी, जिसमें 17 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.

कल होने वाली NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल, जेपी नड्डा ने दी जानकारी

Advertisement