इम्फाल। विपक्षी महागठबंधन INDIA के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंच गया है. अलग-अलग दलों के 21 सांसदों वाला यह प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है. इस दौरान सभी नेता हिंसा प्रभावित जिले चुराचांदपुर पहुंचे और राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चुराचांदपुर में एक राहत शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि लोगों के चेहरे से साफ झलक रहा है कि वे बहुत डरे हुए हैं. वे इस वक्त किसी से भी बात नहीं करना चाहते हैं. उनको पता है कि सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराने वाली है. सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए.
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने राहत शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि हमने यहां राहत शिविर में पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं को सुना. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्थिति में बदलाव आएगा. हम सभी इसके लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने राहत शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि हमारा यहां आना और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना बहुत महत्वपूर्ण था. सबसे दुखद बात तो यह है कि मणिपुर में भारत सरकार को अपना प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए था. लेकिन सरकार ने नहीं भेजा और फिर विपक्षी दलों को प्रतिनिधिमंडल भेजना पड़ा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…