मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे INDIA गठबंधन के नेता, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात

इम्फाल। विपक्षी महागठबंधन INDIA के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंच गया है. अलग-अलग दलों के 21 सांसदों वाला यह प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है. इस दौरान सभी नेता हिंसा प्रभावित जिले चुराचांदपुर पहुंचे और राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की. लोग बेहद डरे हुए हैं- अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस […]

Advertisement
मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे INDIA गठबंधन के नेता, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात

Vaibhav Mishra

  • July 29, 2023 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इम्फाल। विपक्षी महागठबंधन INDIA के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर पहुंच गया है. अलग-अलग दलों के 21 सांसदों वाला यह प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है. इस दौरान सभी नेता हिंसा प्रभावित जिले चुराचांदपुर पहुंचे और राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की.

लोग बेहद डरे हुए हैं- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चुराचांदपुर में एक राहत शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि लोगों के चेहरे से साफ झलक रहा है कि वे बहुत डरे हुए हैं. वे इस वक्त किसी से भी बात नहीं करना चाहते हैं. उनको पता है कि सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराने वाली है. सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए.

 

हमने उनकी समस्याएं सुनीं- मनोज झा

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने राहत शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि हमने यहां राहत शिविर में पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं को सुना. हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्थिति में बदलाव आएगा. हम सभी इसके लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने ये कहा

तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने राहत शिविर का दौरा करने के बाद कहा कि हमारा यहां आना और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करना बहुत महत्वपूर्ण था. सबसे दुखद बात तो यह है कि मणिपुर में भारत सरकार को अपना प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए था. लेकिन सरकार ने नहीं भेजा और फिर विपक्षी दलों को प्रतिनिधिमंडल भेजना पड़ा.

MANIPUR : मणिपुर में वायरल वीडियो की जांच करेगी सीबाआई, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

Advertisement