Advertisement

Lawrence Bishnoi: मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस ने किए बड़े खुलासे, जानें पूरी कहानी

नई दिल्ली: एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा होने लगी है. जहां एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में गैंगस्टर ने कई बड़े खुलासे और दावे किए हैं. इस दौरान उसने पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी दावा किया है उसे इस हत्याकांड की जानकारी हत्या के बाद हुई थी. […]

Advertisement
Lawrence Bishnoi: मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस ने किए बड़े खुलासे, जानें पूरी कहानी
  • March 15, 2023 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा होने लगी है. जहां एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में गैंगस्टर ने कई बड़े खुलासे और दावे किए हैं. इस दौरान उसने पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी दावा किया है उसे इस हत्याकांड की जानकारी हत्या के बाद हुई थी. गोल्डी बराड़ ने ही मूसेवाला का मर्डर किया और सबकुछ प्लान किया था. लेकिन इस पूरे गैंगवार की क्या कहानी है और सिद्दू मूसेवाला की ह्त्या कैसे हुई? ये सवाल एक बार फिर उठने लगे हैं. आइए जानते हैं कि अपने इस इंटरव्यू में सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने क्या-क्या दावे किए.

 

मूसेवाला हत्याकांड पर कहा ये

इंटरव्यू में लॉरेंस ने दावा किया है कि बाहर गोल्डी भाई (गैंगस्टर गोल्डी बराड़) था, उसी ने ये सब कुछ किया. मैं उससे नाराज़ था। क्योंकि विक्की मिड्डूखेड़ा को मैं बड़ा भाई मानता था हमें ये लगता है कि मूसेवाला विक्की की हत्या में शामिल था. वह हमारे एंटी गैंग वालों को सपोर्ट करता था और जेलों में उनसे बात करता था। कांग्रेस में उसकी अच्छी पकड़ थी उस समय सीएम चन्नी से उसके अच्छे रिश्ते थे। पुलिस तक उसके प्रभाव में थी और वह बड़ा नाम था। हमारे विरोधियों को वो मजबूर कर रहा था इसलिए हम इसके खिलाफ थे। मैं जानता था कि ये साजिश गोल्डी और सचिन की थी। मेरा तो फ़ोन तक नहीं चल रहा था लेकिन मुझे पता था, यह मेरी प्लानिंग नहीं थी। मुझे शक के बिनाह पर जेल काटनी पड़ी और शक की वजह से पचास लोग अंदर कर दिए गए.

इसलिए हुई मूसेवाला की हत्या

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में अक्सर दो गैंग आपस में टकराते रहते हैं। इन्हीं में से एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग और दूसरा दविंदर बंबिहा गैंग था. लॉरेंस इस वक्त जेल में बंद है और दविंदर बंबिहा का एनकाउंटर हो चुका है। लेकिन दोनों के गुर्गे अभी भी शांत नहीं बैठे हैं और अक्सर एक-दूसरे पर हमला करते रहते हैं. कहा जाता है कि इन्हीं दोनों गैंग के बीच सालों से चली आ रही लड़ाई में सिद्धू मूसेवाला फंसकर मारा गया। बता दें, पिछले साल आठ अगस्त में पिछले साल आठ अगस्त को मोहाली में विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या हो गई थी। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का अकाली नेता मिद्दूखेड़ा को करीबी बताया जाता था। इस हत्याकांड में दविंदर बंबिहा गैंग का नाम सामने आया था. इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने कुछ शूटर्स को गिरफ्तार किया। जिन्होंने मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम उछाला।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement