Advertisement

Lata Refused Filmfare: लता मंगेशकर ने फिल्म फेयर अवॉर्ड लेने से किया इंकार, वजह चौंकाने वाली

Lata Mangeshkar Filmfare Award नई दिल्ली: Lata Refused Filmfare  बॉलीवुड फिल्म जगत में फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) सबसे बड़े अवार्ड में से एक है. जिसे पाने के लिए इंडस्ट्री का हर कलाकार इच्छा रखता है. लेकिन इस अवार्ड को लेने से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने इंकार कर दिया था और वो भी तब जब […]

Advertisement
Lata Refused Filmfare: लता मंगेशकर ने फिल्म फेयर अवॉर्ड लेने से किया इंकार, वजह चौंकाने वाली
  • February 6, 2022 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lata Mangeshkar Filmfare Award

नई दिल्ली: Lata Refused Filmfare  बॉलीवुड फिल्म जगत में फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) सबसे बड़े अवार्ड में से एक है. जिसे पाने के लिए इंडस्ट्री का हर कलाकार इच्छा रखता है. लेकिन इस अवार्ड को लेने से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने इंकार कर दिया था और वो भी तब जब वो अपने क़रीर के शुरआती दौर में थीं. वर्ष 1958 में बिमल रॉय की फिल्म मधुमति को फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. जिसमें बेस्ट प्ले बैक फीमेल सिंगिंग के लिए लता मंगेश्कर को सेल्क्ट किया गया था. मधुमती के गाने ‘आजा रे परदेसी’ को लोगों बहुत पसंद किए थे. ये काफी अहम् बात थी कि फिल्म फेयर अवॉर्ड में लता जी का नाम शामिल था लेकिन उन्होंने अवार्ड लेने से इंकार कर दिया था. जिसकी वजह काफी हैरान कर देने वाली है.

बिना कपड़ों के ट्रॉफी लेने से इंकार

लता मंगेश्कर ने अवार्ड लेने से इसलिए मना किया था क्योंकि उन्हें बिना कपड़ों के ट्रॉफी (महिला के आकार) होने से आपत्ति थी. लता जी को आयोजकों का ये धारणा बिल्कुल पसंद नहीं आया था. और यही वजह है कि उन्होंने अवार्ड लेने से इंकार किया था. बाद में फिल्मफेयर वालों ने लता जी को ट्रॉफी कपड़े से ढककर दी थी. अब तक लता दीदी ने 4 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते हैं.

यह भी पढ़ें 

Lata Mangeshkar death : जीवन के संघर्षों में लौ बनकर जलती रहीं लता दी, जानें कितनी गुरबत झेलकर हासिल किया सुर कोकिला का मुकाम … 

Advertisement