Lata Mangeshkar net worth connection लता मंगेश्कर, जिनकी आवाज के दीवाने चारो ओर है उनकी ज़िन्दगी उतनी ही कष्टदायक रही है। महान गायिका का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ। जब लता 13 वर्ष की थी तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। एक तो पिता का जाने का […]
लता मंगेश्कर, जिनकी आवाज के दीवाने चारो ओर है उनकी ज़िन्दगी उतनी ही कष्टदायक रही है। महान गायिका का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ। जब लता 13 वर्ष की थी तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। एक तो पिता का जाने का गम ,दूसरी और आर्थिक तंगी घर में भी पिता के अलावा कमाने वाला कोई नहीं था दुखो का तूफ़ान इस तरह खड़ा हुआ की परिस्थितियों ने छोटी उम्र में ही लता को जिम्मेदारियां लेने पर मजबूर कर दिया।
असल में लता जी को बचपन से ही संगीत में रूचि थी। लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी संगीतकार थे जिससे घर में संगीत का माहौल बना रहता था। इसके अलावा कोकिला के पिता शास्त्रीय गायक और थिएटर एक्टर भी थे, वहीं मां गुजरात से थी लता अपने पिताजी के करीब थी और उन्ही से उन्होंने संगीत की शिक्षा ली। पिता के देहांत के बाद लता ने छोटी उम्र में ही गाना, गाना शुरू कर दिया छोटी सी लता ने कई भाषाओं में हजारों गाने गाए जिसके लिए उन्हें कई अवार्डो से भी सम्मानित किया गया।
लता जी को कौन नहीं जानता आज भी उनके गीत दर्शको के बीच लोकप्रिय है। अपनी मेहनत और टैलेंट से उन्होंने भारी कमाई की है खबरों के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर है जिसकी भारतीय रुपयों में 368 करोड़ रुपये कीमत है। इसके साथ ही लता जी का मुंबई में प्रभु कुंज भवन नाम से आलिशान बंगला है।
लता मंगेशकर वैसे तो बड़ी साधारण जिंदगी जीती है लेकिन वह कार की इतनी शौक़ीन है कि फिल्म निर्माता यश चौपड़ा ने फिल्म वीर ज़ारा के दौरान उन्हें मर्सिडीज कार गिफ्ट में दी थी बात करे उनके खुद के कार कलेक्शन की तो उसमे शेवरले, ब्यूक और एक क्रिसलर गाड़ी शामिल है।