Haryana : हरियाणा Bhiwani , हरियाणा ( Haryana ) के भिवानी क्षेत्र के डाडम ( Dadam ) इलाके में एक खदान में खनन के दौरान भूस्खलन ( landslide ) से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में अभी तक 3 लाशें बरामद कर ली गई हैं जब की कई लोग लापता है। इस घटना […]
Bhiwani , हरियाणा ( Haryana ) के भिवानी क्षेत्र के डाडम ( Dadam ) इलाके में एक खदान में खनन के दौरान भूस्खलन ( landslide ) से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में अभी तक 3 लाशें बरामद कर ली गई हैं जब की कई लोग लापता है। इस घटना पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताया है और राहत व बचाव कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया है.
Saddened by the unfortunate landslide accident in Dadam mining zone at Bhiwani. I am in constant touch with the local administration to ensure swift rescue operations and immediate assistance to the injured.
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 1, 2022
इस लैंडस्लाइड में 15-20 गाड़ियों के दबे होने की आशंका है. खनन में काम करने वाली मशीनें भी भूस्खलन की वजह से पहाड़ के नीचे दब गई हैं।
हरियाणा ( Haryana ) में हुए भूस्खलन ( landslide ) का बचाव कार्य जोरों पर है। अधिकारियों का कहना है पहाड़ का भूस्खलन होने का कारण खोजा जा रहा है, कि वो ब्लास्ट की वजह से हुआ है या अपने आप हुआ है।