Lalan Singh Resign: दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं ललन सिंह की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब नीतीश कुमार ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली […]
Lalan Singh Resign: दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं ललन सिंह की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब नीतीश कुमार ने इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है. दिल्ली में जदयू कार्यकर्ताओं ने जोश में नारा लगाया. कहा कि देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ललन सिंह और नीतीश कुमार में कोई अंतर नहीं है. इसलिए बदला गया है, क्योंकि देश में लोकसभा का चुनाव है।
आपको बता दें कि सबसे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है. कुछ देर के बाद आज ही राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इस बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर मुहर लग जाएगी. नीतीश कुमार 2003 से अब तक जदयू के 5वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे. सबसे पहले शरद यादव जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे. शरद यादव के बाद नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. नीतीश कुमार के बाद इसकी जिम्मेदारी आरसीपी सिंह को मिली थी. फिर आरसीपी सिंह के बाद ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. अब फिर दूसरी बार नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ताओं की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन