पटना: जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी ने भी कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे की खबर गलत है. विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी में […]
पटना: जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी ने भी कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे की खबर गलत है. विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी में कोई खाई तो दूर खरोंच तक भी नहीं है.
बता दें कि आज दोपहर करीब 12 बजे मीडिया में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आईं थी. इसके करीब डेढ़ घंटे के बाद मंत्री विजय चौधरी मीडिया के सामने आए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे की खबर को गलत बताया. इसके अलावा ललन सिंह ने भी एक निजी टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में इस्तीफे की खबर से इनकार किया है.
मालूम हो कि 21 जुलाई 2021 को ललन को जनता दल (युनाइटेड) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. जेडीयू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है. इस हिसाब से ललन सिंह अपना 2 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. माना जा रहा था कि अब उनकी जगह किसी और को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
गौरतलब है कि दो बड़े नेता जेडीयू को अलविदा कह चुके हैं. सबसे पहले 6 अगस्त 2022 को के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जनता दल (यूनाइटेड) को छोड़ने का ऐलान किया था. बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार का साथ छोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली थी.
Opposition INDIA: नीतीश नाराज़ है? सवाल पर ललन सिंह का बयान- एकता के सूत्रधार कभी…