लखनऊ. लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलीपैड पर विरोध करने के लिए जमा किसानों पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशुतोष द्वारा कथित रूप से गाड़ी चढ़ाकर 4 किसानों के रौंद डालने और उसके बाद भड़की हिंसा आगजनी और उपद्रव में 4 और लोग मारे गये हैं. मंत्री अजय मिश्र […]
लखनऊ. लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलीपैड पर विरोध करने के लिए जमा किसानों पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशुतोष द्वारा कथित रूप से गाड़ी चढ़ाकर 4 किसानों के रौंद डालने और उसके बाद भड़की हिंसा आगजनी और उपद्रव में 4 और लोग मारे गये हैं. मंत्री अजय मिश्र टेनी का आरोप है कि मारे गये 4 अन्य लोगों में गाड़ी चालक व 3 बीजेपी कार्यकर्ता हैं.
8 लोगों के मारे जाने के बाद यूपी में सियासी तूफान मच गया है और वहां पहुंचने की कोशिश कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य दलोे के नेताओं ने भी आज घटना स्थल पर पहुंचने का ऐलान किया है जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
https://www.youtube.com/watch?v=MSrlj5T7hIU