KMC Election 2021: कोलकाता नगर निगम चुनाव कोलकाता में नगर निगम चुनाव (KMC Election) हो रहा है। लेकिन इस बीच बीजेपी नेतृत्व और पार्टी की राज्यसभा सदस्या रूपा गांगुली आमने-सामने आ गये हैं। दरअसल रूपा गांगुली केएमसी चुनाव में पार्टी की ओर से गौरव विश्वास को टिकट ना दिए जाने से खफा हैं। फिलहाल वह […]
कोलकाता में नगर निगम चुनाव (KMC Election) हो रहा है। लेकिन इस बीच बीजेपी नेतृत्व और पार्टी की राज्यसभा सदस्या रूपा गांगुली आमने-सामने आ गये हैं। दरअसल रूपा गांगुली केएमसी चुनाव में पार्टी की ओर से गौरव विश्वास को टिकट ना दिए जाने से खफा हैं। फिलहाल वह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में वार्ड नंबर 86 से चुनाव लड़ रहे हैं। रुपा गांगुली खुलकर उनके समर्थन में है। बता दें कि गौरव विश्वास इसी वार्ड से बीजेपी की पार्षद रही तिस्ता विश्वास के पति हैं। तिस्ता का आकस्मिक निधन हो जाने के बाद उन्हैं ही पार्टी का भावी उम्मीदवार माना जा रहा था। लेकिन अंत में बीजेपी का टिकट उनके हाथ नहीं लग सका।
रविवार को मतदान के दौरान भी रूपा गांगुली ने साफ किया कि वह वार्ड नंबर 86 में बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उम्मीदवार खड़ा करने के लिए पैसे लिए गए हैं। उनके पास इसके कुछ प्रमाण भी है।
इससे पहले भी रुपा और भाजपा नेतृत्व में तनातनी देखने को मिली थी। केएमसी चुनाव को लेकर हुई पार्टी की वर्चुअल मीटिंग को रुपा ‘बेकार की मीटिंग’ बोलकर बीच में उठ गई थीं। जबकि उस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष एवं बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजुमदार भी उपस्थित थे। इसका परिणाम रुपा को जल्दी ही भुगतना पड़ा था। उन्हें भाजपा की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची से निकाल दिया गया।
पार्टी पर निशाना साधने के बाद रूपा गांगुली के बीजेपी छोडऩे की अटकलें तेज हो गयी हैं। हालांकि अभी रूपा ने इस विषय पर कुछ नहीं बोला है। दूसरी ओर बंगाल के भाजपा नेतृत्व ने भी इस बाबत कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
Brother-in-law Made Video of Sister-in-law : जीजा ने साली का बनाया वीडियो, फिर किया घिनौना काम