J-K: ईद की छुट्टी पर अपने घर गए सेना के जवान का अपहरण, सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां से एक आर्मी जवान को अपहरण करने की बात सामने आई है. सेना का जवान ईद की छुट्टी के लिए अपने घर आया हुआ था जिस शाम उसका अपहरण हो गया है. बताया जा रहा है कि आर्मी जवान कुछ सामान खरीदने के […]

Advertisement
J-K: ईद की छुट्टी पर अपने घर गए सेना के जवान का अपहरण, सर्च ऑपरेशन शुरू

Riya Kumari

  • July 30, 2023 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां से एक आर्मी जवान को अपहरण करने की बात सामने आई है. सेना का जवान ईद की छुट्टी के लिए अपने घर आया हुआ था जिस शाम उसका अपहरण हो गया है. बताया जा रहा है कि आर्मी जवान कुछ सामान खरीदने के लिए अपने घर से निकला था जिस बीच उसे किडनैप कर लिया गया. सेना ने जवान की किडनैपिंग के बाद इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

 

कौन है किडनैपिंग का शिकार होने वाला जवान?

जिस आर्मी जवान का अपहरण हुआ था उसका नाम जावेद अहमद वानी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 25 है. जावेद अहमद वानी कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है. उसकी पोस्टिंग इस समय लेह (लद्दाख) में थी लेकिन वह ईद के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. ईद के बाद से वह अपने घर पर ही रह रहा था. बीती रात आठ बजे के करीब जावेद घर से खाने पीने का सामान लेने निकला था लेकिन इस दौरान वह गायब हो गया. चावलगाम (Chawalgam) के लिए घर से रवाना हुआ था लेकिन वह घर में नहीं पहुंचा.

खोजबीन के दौरान मिली कार

इस दौरान जावेद अपनी गाड़ी में सवार था लेकिन जब वह घर वापस नहीं आया तो उनके पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों ने उसे खोजना शुरू कर दिया. खोजबीन करने के दौरान उसकी गाड़ी अनलॉक कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद कर ली गई. गाड़ी से जवान की चप्पलें और खून के धब्बे भी मिले हैं जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वह किसी बड़ी घटना का शिकार हुए हैं. सेना के जवान को अभी भी खोजा जा रहा है जहां सेना और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर जावेद को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है.

Advertisement