Advertisement
  • होम
  • top news
  • प्रधानमंत्री पर दिए बयान से पलटे खरगे, कहा- पीएम मोदी नहीं बीजेपी की विचारधारा है जहरीली

प्रधानमंत्री पर दिए बयान से पलटे खरगे, कहा- पीएम मोदी नहीं बीजेपी की विचारधारा है जहरीली

कलबुर्गी: गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर विवादित बयान दे दिया था. उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए जहरीले और सांप जैसे शब्दों का प्रयोग किया. हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान […]

Advertisement
प्रधानमंत्री पर दिए बयान से पलटे खरगे, कहा- पीएम मोदी नहीं बीजेपी की विचारधारा है जहरीली
  • April 27, 2023 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कलबुर्गी: गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर विवादित बयान दे दिया था. उन्होने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए जहरीले और सांप जैसे शब्दों का प्रयोग किया. हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान को लेकर सफाई दी है.

पिछले बयान पर दी सफाई

जनसभा को संबोधित करने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने बयान को लेकर कहा, मेरा यह बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था, बल्कि इससे मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा ‘सांप की तरह’ है. मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा, मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है. बता दें, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर की गई अपनी पिछली टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया था. भाजपा ने खरगे के इस बयान की निंदा की थी.

 

ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर किया वार

चित्तपुर से कांग्रेस के विधायक प्रियांक खरगे ने पिता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के तुरंत बाद ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो:

संविधान की धज्जियां उड़ाता है
युवाओं को कट्टरता की ओर धकेलता है
समाज को साम्प्रदायिक आधार पर बांटता है
लोगों को गरीबी की ओर धकेलता है
महिलाओं की उपेक्षा करता है
क्या दोहरापन और झूठ का व्यक्तित्व है
जहर उगलते और बिगाड़ते हैं…

“जहरीला”

 

भाजपा ने की निंदा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है जहां भाजपा के IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने बयान को शेयर करते हुए इस बयान की निंदा की है.

वीडियो किया ट्वीट

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जहरीला सांप’ बताया है. वह आगे लिखते हैं, सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराइयों में उतरती जा रही है. हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इस बात को जानती है.

Advertisement