मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर बरसे खड़गे, कहा- अक्षम मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को बर्खास्त करें पीएम मोदी

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों की शांति के बाद अब राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाओं की बहाली कर दी थी. लेकिन सोशल मीडिया पर दो छात्रों की हत्या की तस्वीर वायरल होते ही फिर से इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बीच […]

Advertisement
मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर बरसे खड़गे, कहा- अक्षम मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को बर्खास्त करें पीएम मोदी

Vaibhav Mishra

  • September 27, 2023 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मणिपुर में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों की शांति के बाद अब राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाओं की बहाली कर दी थी. लेकिन सोशल मीडिया पर दो छात्रों की हत्या की तस्वीर वायरल होते ही फिर से इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है.

बीरेन सिंह को बताया अयोग्य सीएम

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मणिपुर में इतने दिनों से लोग हिंसा की चपेट में हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के पास वहां का दौरा करने का वक्त नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही आज पूर्वोत्तर का यह राज्य युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की पीएम मोदी मणिपुर के सीएम को तुरंत बर्खास्त करें. खड़गे ने एन बीरेन सिंह को अयोग्य मुख्यमंत्री बताया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट कर मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने लिखा है, 147 दिनों से मणिपुर के लोग परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है. इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया था. खड़गे ने आगे लिखा खूबसूरत राज्य मणिपुर को भाजपा के कारण युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है! अब समय आ गया है, पीएम मोदी बीजेपी के अक्षम मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त करें. किसी भी आगे की उथल-पुथल को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा.

छात्रों की हत्या का बाद उबला राज्य

गौरतलब है कि 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क गई है. जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई. इस बीच कई दिनों से जब हिंसा थमी हुई थी. लेकिन बीते दिनों दो छात्रों की हत्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद राज्य फिर से उबल पड़ा है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. मणिपुर सरकार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement