तिरुवनन्तपुरम। कांग्रेस पार्टी इस वक्त कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर रही है। इस पदयात्रा को देश की सबसे पुरानी पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। 3500 किलोमीटर से अधिक लंबी इस पदयात्रा का नेतृत्व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं।
इसी बीच केरल से आई एक खबर नें कांग्रेस की किरकिरी कर दी है। पार्टी पर यात्रा के लिए जबरन वसूली के आरोप लग रहे हैं। केरल के कोल्लम के एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनसे जबरन 2000 रूपये की मांग की थी।
केरल के कोल्लम के सब्जी की दुकान चलाने वाले एस फवाज नामक व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे भारत तोड़ो यात्रा में आर्थिक सहयोग करने के लिए कहा था। जिसपर उन्होंने 500 रूपया दिया, लेकिन फिर उन्होंने 200 रूपये की मांग की। इतने पैसे देने से मना करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकान में तोड़ फोड़ की और वहां रखी सब्जियों को फेंक दिया।
बता दें कि मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने तुरंत तीनों कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है। केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरण ने ट्वीट कर बताया है कि जबरन वसूली करने वाले तीनों कार्यकर्ताओ को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी अपने विरोधियों के निशाने पर आ गई है।
कोल्लम में सब्जी वाले से जबरन वसूली के मामले में बीजेपी कांग्रेस के ऊपर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर लिखा है कि ऐसे भारत को जोड़ेंगे नकली गांधी और कांग्रेसी। ईमानदारी से कमाई कर रहे एक गरीब सब्जी बेचने वाले को धमका कर वसूली से भारत जोड़ो यात्रा? वाह रे नकली गांधी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…