कौशांबी: एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है जहां बदमाश गुफरान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. ये एनकाउंटर मंगलवार सुबह कौशांबी जिले के समदा इलाके में किया गया है. सुबह पांच बजे हुई इस मुठभेड़ के बाद STF ने मुठभेड़ स्थल से नाइन एमएम की एक […]
कौशांबी: एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है जहां बदमाश गुफरान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. ये एनकाउंटर मंगलवार सुबह कौशांबी जिले के समदा इलाके में किया गया है. सुबह पांच बजे हुई इस मुठभेड़ के बाद STF ने मुठभेड़ स्थल से नाइन एमएम की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल, अपाचे बाइक बरामद की है.
बता दें, गुफरान पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे सात मामले दर्ज़ थे. गुफरान पर एडीजी प्रयागराज की ओर से एक लाख का इनाम भी रखा गया था. सुल्तानपुर पुलिस की ओर से भी 25 हजार का इनाम रखा गया था. वहीं सुल्तानपुर जिलों में उसपर 13 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। अब गुफरान को यूपी पुलिस की एसटीएफ ने मार गिराया है.
दरअसल मंगलवार को कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है. इस दौरान पुलिस ने बदमाश गुफरान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इसके बाद गुफरान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शातिर बदमाश गुफरान के खिलाफ प्रतापगढ़-सुल्तानपुर में 13 से ज्यादा केस दर्ज़ थे जिसमें हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं उसपर उसने 24 अप्रैल को प्रतापगढ़ में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें गुफरान की पहचान की गई थी. इसके बाद पुलिस ने गुफरान की तलाश में कई टीमों को तैनात किया।
मंगलवार की सुबह पुलिस को कौशाम्बी में गुफरान के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने वहां अपना सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया. इस बीच पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें गुफरान एनकाउंटर में मारा गया. गौरतलब है कि इससे पहले यूपी पुलिस कई सारे एनकाउंटर को अंजाम दे चुकी है जिसमें से 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर शामिल है. इन दोनों के अलावा असद और गुलाम को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया था.