कश्मीर की बेटी ने मोदी विरोधियों को रगड़ डाला, Video देखकर सदमे में चले जाएंगे राहुल-अखिलेश

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को बीजेपी कार्यकर्ता उत्सव की तरह मना रहे। उनके जन्मदिन पर सभी बधाई दे रहे हैं। इसी बीच कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए कार्यों का जिक्र है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अश्क ने मोदी विरोधी को धोया

वीडियो ज़बरीन अश्क नाम की कश्मीरी लड़की का है। वह अपने वीडियो में जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार की परिवर्तनकारी नीतियां और एलजी प्रशासन के प्रयास का तारीफ करती हुई दिख रही है। लड़की ने सभी विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय परिवर्तन देखा गया है। अब कोई शटडाउन, हड़ताल नहीं होता है। बच्चे स्कूल जा रहे हैं। उनके पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आ रही। लड़की कहती हैं कि पहले सब घर पर बैठे होते थे लेकिन अब नॉलेज मिल रहा है। क्या आर्टिकल 370 से पहले लड़कियां सड़क पर दिखती थीं?

Brave Kashmiri girl given a befitting reply to all the naysayers!

Transformation in Kashmir post abrogation of Art370 is remarkable especially in education & women empowerment

No more shutdowns,no hartals; students now can attend schools uninterrupted@RajeevRC_X @Shehla_Rashid pic.twitter.com/04u7beQAGF

— Fatima Dar (@FatimaDar_jk) September 17, 2024

लगातार तीसरी बार बने पीएम

साल 2014 में जनता ने भारत के सत्ता की चाबी नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपी। लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी NDA का चेहरा बने। जनता ने भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया। 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भारत के प्रधानमंत्री बने। 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार में वो तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए।

 

केजरीवाल ने आतिशी को क्यों बनाया दिल्ली का सीएम, कैसे एक चाल से सबको दे पटका

कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना? केजरीवाल आंख बंदकर करते हैं भरोसा

Tags

विज्ञापन