Advertisement

Kashmir Encounter : कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Kashmir : कश्मीर kashmir anantnag, shopia कश्मीर में आतंकियों की लगातार सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हो रही है. आज सुबह शोपिया इलाके के चौगाम और अनंतनाग के मुमन्हल (अरवानी) इलाके में अलग अलग मुठभेड़ हुई। आतंकी न केवल सुरक्षबलों और पुलिस को निशाना बना रहे हैं बल्कि आम नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं। खबर […]

Advertisement
Kashmir Encounter : कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
  • December 25, 2021 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kashmir : कश्मीर

kashmir anantnag, shopia कश्मीर में आतंकियों की लगातार सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हो रही है. आज सुबह शोपिया इलाके के चौगाम और अनंतनाग के मुमन्हल (अरवानी) इलाके में अलग अलग मुठभेड़ हुई। आतंकी न केवल सुरक्षबलों और पुलिस को निशाना बना रहे हैं बल्कि आम नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं। खबर लिखने तक दो आंतंकी मारे गये थे.
https://twitter.com/ANI/status/1474595752806469634 

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके शोपियां जिले के चौगाम इलाके में सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि शोपियां के चौगाम इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है अधिकारियों के अनुसार इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के घिरे होने की खबर है लेकिन अभी तक यह पता नही चल सका है कि घेरे गए आतंकी किस आतंकवादी संगठन से हैं.

उधर अरवानी में मारे गए आतंकी से एक ए-के 47 राइफल बरामद की गई है।

पुलिस-सुरक्षाबल के साथ आम नागरिक भी निशाने पर

जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लगातार सुरक्षाबलों और पुलिस के साथ साथ आम नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां श्रीनगर के नवाकदल में एक आम नागरिक को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है तो वही दक्षिण कश्मीर में एक ASI को निशाना बनाया था।

यह भी पढ़ें:

Kota Chamical Factory Fire: कोटा के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, करोडों की संपत्ति जलकर खाक

Sushasan Divas Kab Manaya Jata Hai क्यों मनाया जाता है सुशासन दिवस?

 

Tags

Advertisement