Advertisement
  • होम
  • top news
  • यूपी-यूके पुलिस आमने-सामने, खनन माफिया पर अब 1 लाख का इनाम

यूपी-यूके पुलिस आमने-सामने, खनन माफिया पर अब 1 लाख का इनाम

काशीपुर. उत्तराखंड के काशीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस जिस खनन माफिया जफर पर शिकंजा कसने गई थी, उस पर रखे गए इनाम की रकम को दोगुना कर दिया गया है. दरअसल, अब मुरादाबाद पुलिस ने खनन माफिया जफर पर इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया है. जफर की तलाश में ही गई मुरादाबाद पुलिस की […]

Advertisement
Firing
  • October 14, 2022 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

काशीपुर. उत्तराखंड के काशीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस जिस खनन माफिया जफर पर शिकंजा कसने गई थी, उस पर रखे गए इनाम की रकम को दोगुना कर दिया गया है. दरअसल, अब मुरादाबाद पुलिस ने खनन माफिया जफर पर इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया है. जफर की तलाश में ही गई मुरादाबाद पुलिस की उत्तराखंड के काशीपुर में शरण दाताओं के साथ झड़प हुई थी जिसमें ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई थी.

इस मामले में मुरादाबाद पुलिस का कहना है कि हमारी दबिश के दौरान इनामी जफर के साथ शरणदाता के तौर पर गुरताज़ सिंह व उसके भाई व चाचा भी घर में मौजूद थे. 50,000 के इनामी जफर के शरणदाता के तौर पर काशीपुर के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह, भाई सुखविंदर सिंह, चाचा सतनाम सिंह व जगतार सिंह भी उस समय वहीं मौजूद थे.

मुरादाबाद पुलिस ने दावा किया कि 50,000 के इनामी जफर का पीछा करते वक्त काशीपुर एसओजी को भी मामले की सूचना दी गई थी, पुलिस ने बताया कि जफर जब काशीपुर में पहुंचा तो मुरादाबाद एसओजी ने फोन से काशीपुर एसओजी को पूरी सूचना दी. अब यूपी पुलिस ने शरणदाताओं के अपराधिक इतिहास को भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह पर 3 मुकदमे दर्ज हैं.

उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस पर लगाए संगीन इल्ज़ाम

काशीपुर फायरिंग केस में मुरादाबाद पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस आमने-सामने आ गई है, जहाँ एक ओर मुरादाबाद पुलिस का दावा है कि खनन माफिया और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की, तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि फायरिंग सिर्फ यूपी पुलिस की ओर से की गई है.
इस मामले में उत्तराखंड पुलिस के फोरेंसिक डायरेक्टर का कहना है कि क्रॉस फायरिंग नहीं हुई है. एकतरफा फायरिंग हुई है और गोली सरकारी पिस्टल से निकली हुई पाई गई है, जबकि उत्तराखंड के फोरेंसिक डायरेक्टर का कहना है कि यूपी पुलिस के SHO की गोली से गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई, गौरतलब है गुरप्रीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह की पत्नी हैं.

इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कुमाऊं रेंज के डीआईजी निलेश आनंद का कहना है कि यूपी पुलिस हमें बिना सूचना दिए यहां आई और घर में घुसकर फायरिंग की जिसमें एक महिला की मौत हो गई, उन्होंने कहा कि यह एक संगीन अपराध है इसलिए पुलिस पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Advertisement