Advertisement

कर्नाटक: जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के बीच देखी ‘केरला स्टोरी’, कहा- आतंकवाद के नए रूप को उजागर करती है फिल्म

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार शाम बेंगलुरु में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये फिल्म आतंकवाद के नए रूप को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में जो कहानी दिखाई […]

Advertisement
कर्नाटक: जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के बीच देखी ‘केरला स्टोरी’, कहा- आतंकवाद के नए रूप को उजागर करती है फिल्म
  • May 8, 2023 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार शाम बेंगलुरु में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये फिल्म आतंकवाद के नए रूप को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है, वह वैश्विक है, उसका किसी राज्य या धर्म से लेना देना नहीं है। इसके साथ ही नड्डा ने बीजेपी नेताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में फिल्म देखने के लिए कहा।

फिल्म देखकर जनता समझ जाएगी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस फिल्म को देखना चाहिए, जिससे वो नए किस्म के आतंकवाद को समझ सकें। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर जनता सब कुछ समझ जाएगी कि कैसे हमारे समाज को कमजोर किया जा रहा है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को पूरी तरह सपोर्ट कर रही है, जबकि विपक्षी पार्टियों का रुख अलग है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था जिक्र

गौरतलब है कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म केरल में चल रही आंतकी साजिश का खुलासा करती है। कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया है। ये देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवत्ति के साथ खड़ी है।

ISIS समर्थक कर रहे हैं ‘द केरला स्टोरी’ का विरोध… केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Advertisement