September 8, 2024
  • होम
  • Karnataka Exit Poll Live 2023: इस साल भी किसी को नहीं मिलेगा बहुमत, कैसे बनेगी सरकार?

Karnataka Exit Poll Live 2023: इस साल भी किसी को नहीं मिलेगा बहुमत, कैसे बनेगी सरकार?

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 10, 2023, 7:09 pm IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल की शुरुआत हो गई है. परिणाम आने से पहले सभी को एग्जिट पोल का इंतज़ार रहता है जिसमें जनता चुनावी परिणाम की झलक देख पाती है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल रिजल्ट. बता दें, 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक राज्य में बहुमत बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटों की जरूरत होगी.

जानिए टॉप पांच एग्जिट पोल रिजल्ट

सर्वे एजेंसी जी न्यूज – मैट्रिज के अनुसार इस साल भाजपा को 79-94 सीट मिलने की संभावना है. जहां कांग्रेस के खाते में 103-118, जेडीएस के पास 25-33 और अन्य के पास 02-05 सीटें आ सकती हैं.

वहीं रिपब्लिक पी-मारक्यू के एग्जिट पोल्स में भाजपा के पाले में 85-100, कांग्रेस के पाले में 94-108 और JDS की पाले में 24-32 के साथ-साथ अन्य को 02-06 सीटें मिल सकती हैं.

इसी कड़ी में टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल ने BJP को 88-98 सीटें कांग्रेस को 99-109 सीटें और JDS को 21-26 दी हैं.

टीवी9 कन्नड़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 83-95, कांग्रेस को 100-112, JDS के पाले में 21-29 सीटें आ सकती हैं.

न्यूज नेशन के अनुसार भाजपा इस साल 114, कांग्रेस 86 और JDS 21 के साथ-साथ अन्य के 03 सीटें ले जा सकते हैं

.
एशियानेट सुवर्णा- जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा के लिए 94-117 कांग्रेस के लिए 91-106 और JDS के लिए 14-24 सीटें पक्की कर दी हैं. इसमें से अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

जानिए चुनावी आंकड़े

2615 उम्मीदवार (2,430 पुरुष/184 महिलाएं / एक थर्ड जेन्डर).
5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता
11.71 लाख नए वोटर्स (2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं मतदाता)
5.71 लाख से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स
80 साल और उससे ज्यादा आयु के 12.15 लाख वरिष्ठ नागरिक
100 साल से ज्यादा उम्र के 16,000 से ज्यादा मतदाता हैं.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन